‘Shakti’ is an initiative by Jharkhand Police for safety and security of women. This is an android based mobile application that will allow women to send a distress call to Police Control Room in case of any emergency. First download and Install the application in your android mobile phone. Then, register with the App by sharing your name, mobile number and minimum of three relatives/friends. Once registered, the user can send an alert by pressing the soft button ‘HELP’ on the home screen. As soon as the help button is pressed, it will be send an alert to the Police Control Room. Application and service are to be used only on distress. False reporting and misuse of any kind will be punishable under law.
महिलाओं की सुरक्षा व बचाव के लिए झारखंड पुलिस की एक पहल है ‘शक्ति’। यह एक एंडरोइड (Android) आधारित मोबाइल एप्लीकेशन है, इस एप्लीकेशन की मदद से महिलाएं किसी भी आपात स्थिति में सीधे पुलिस नियंत्रण कक्ष पर मुसीबत में होने की सूचना भेज सकती है। सबसे पहले अपने एंड्रॉयड मोबाइल फोन में इस एप्प को डाउनलोड व इनस्टॉल करें। फिर, अपने नाम, मोबाइल नंबर तथा कम से कम तीन रिश्तेदारों / मित्रों के नाम व मोबाइल नंबर पंजीकृत करें। पंजीकृत यूजर अपने मोबाइल फोन की होम स्क्रीन पर मौजूद ‘हेल्प’ बटन को स्पर्श कर अलर्ट भेज सकेगी। जैसे ही ‘हेल्प’ बटन स्पर्श किया जायेगा ठीक उसी समय पुलिस नियंत्रण कक्ष को एक अलर्ट सन्देश भेज दिया जाएगा। इस एप्लीकेशन और सेवा का उपयोग केवल संकट के समय ही किया जाना है। झूठी रिपोर्टिंग और किसी भी तरह के दुरुपयोग करने पर कानून के तहत दंडनीय होगा।